Ad Code


कनपटी में सटा कर बुजुर्ग को मारी 315 बोर की गोली,मौत के बाद गाँव में पसरा सन्नाटा- buxar-dhansoi-police-station



बक्सर । बीती रात जिले के चपटही गाँव में अज्ञात बदमाशों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना धनसोई थाना क्षेत्र का है. जब रविवार की रात में पूरा इलाका सो रहा था तभी हथियार से लैस बदमाश स्थानीय निवासी सहेंद्र राम(65 वर्षीय),पिता- स्व. केशरी राम के झोपड़ीनुमा घर में प्रवेश करते है. बगल में सो रहे परिजनों के साथ मारपीट कर सभी को भगा देते हैं और फिर सहेंद्र राम के कनपटी पर पिस्तौल रख कर गोली चला देते है. गोली लगने से सहेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच जाता है. फिर इसकी सूचना सनसनी बनकर चारो तरफ फैल गई. मामले की छानबीन में धनसोइ थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचते है. साथ ही सदर डीएसपी धीरज कुमार भी मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुट गए. वही थानाध्यक्ष ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आगे की कार्यवाही की जा रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराधी चाहे कोई भी हो उन्हें छोड़ा नही जाएगा.








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu