Ad Code


आरपीएफ ने देर रात चलाया अभियान, स्टेशन के पास से संदिग्ध को किया गिरफ्तार- buxar-railway-protection-force-dipak-kumar



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  बक्सर स्टेशन पर आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पोस्ट कमांडेंट दीपक कुमार के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान कई अपराधकर्मियों को अबतक रेलवे सुरक्षा बल ने सलाखों के पीछे भेज दिया है. बता दें कि आरपीएफ के इस कार्यवाई से जहाँ असमाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है वही रेल यात्रियों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल पर विश्वास बढ़ा है. बीती रात वरीय दानापुर मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा के आदेशानुसार आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में स्टेशन पर 'ऑपरेशन यात्री सुरक्षा' विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान में उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल एवं आरक्षी राज मुकुल कुमार सहित अन्य आरपीएफ जवानों द्वारा प्लेटफॉर्म नम्बर 2 पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया. इस दौरान आरपीएफ को देख वह व्यक्ति भागने लगा. हालांकि, भाग रहे संदिग्ध को जवानों ने दौड़ाकर पकड़ा.

गिरफ्तार अभियुक्त रघुनाथपुर गाँव का है निवासी:

 इस सम्बंध में जानकारी देते हुए आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि तलाशी के क्रम में आरोपी के पास से महंगा स्मार्टफोन बरामद किया गया. वही पूछताछ के क्रम में आरोपी ने बताया कि वह मोबाईल किसी रेल यात्री के जेब से चुराई है. आरोपी की पहचान ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गाँव के वार्ड नं 11 के निवासी अखिलेश कुमार प्रसाद के रूप में हुई. इसके बाद अग्रिम कार्यवाई के लिए गिरफ्तार अभियुक्त को जीआरपी थाने को सुपुर्द कर दिया गया. आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त वर्ष 2019 में भी एक बार चोरी के मामले में जेल भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल मुस्तैद है.




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu