(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- गणतंत्र दिवस को लेकर बक्सर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह के निर्देश पर रेल पुलिस सघन जांच अभियान चला रही थी. इस कड़ी में एक व्यक्ति को गांजे की खेप के साथ आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल के साथ आरक्षी श्याम नारायण सिंह यादव,आरक्षी सर्वेश यादव व राजकीय रेल पुलिस के सिपाही सुभाष कुमार के द्वारा प्लेटफॉर्म नम्बर 2-3 से एक व्यक्ति को सन्देहास्पद स्थिति में पकड़ कर तलाशी ली गई। इस बीच व्यक्ति के बैग से 17 पॉकिट गांजा बरामद किया गया, जिसका वजन करने पर 14.167 किलोग्राम हुआ। जिसका मार्केट कीमत 1,40,000 आंकी जा रही है। उक्त व्यक्ति की पहचान उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के भरौली नईबस्ती निवासी रामजी गुप्ता के रूप में हुई। इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने कहा कि अग्रिम कार्यवाई के लिए उसे जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments