-बच्चे के नौ महीने होने पर लगेगा पोलियो का तीसरा टीका
-सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध करायी गयी पोलियो की तीसरी डोज
सासाराम । पोलियो उन्मूलन अभियान में गति लाने को लेकर सरकार ने बच्चों को दी जाने वाली पोलियो खुराक में बदलाव किया है। नियमित टीकाकरण के दौरान दी जाने वाली पोलियो खुराक की डोज बढ़ा दी गयी है। नियमित टीकाकरण के दौरान अभी तक बच्चों को पोलियो का टीका दो ही बार दिया जाता था , लेकिन अब यह टीका बच्चों को नौ महीने के भीतर तीन बार दिया जाएगा। नियमित टीकाकरण के दौरान नवजात शिशुओं को डेढ़ माह पर पहला पोलियो का टीका (इंजेक्शन) दिया जाता है। वहीं दूसरी डोज साढ़े तीन महीने पर दी जाती है। दूसरे देशों में पोलियो के मामले आने पर सरकार ने इसे गम्भीरता से लेते हुए तीसरे डोज की खुराक लेने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं। पोलियो की यह तीसरी खुराक बच्चे को 9 महीने होने पर दी जाएगी । साथ ही साथ अभियान के माध्यम से भी 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई जाएगी। बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए एफआईपीवी की दो डोज नियमित टीकाकरण के दौरान दी जाती है लेकिन 1 जनवरी 2023 से नियमित टीकाकरण में एफआईपीबी की तीसरी डोज का समावेशीकरण कर दिया गया है। अब खसरा रुबेला के साथ साथ बच्चों को 9 माह पर एफआईपीबी थर्ड डोज भी दी जाएगी ।
94 हज़ार के करीब बच्चे हैं लक्षित--
यूनिसेफ के एसएमसी डॉ असजद इकबाल सागर ने बताया कि पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए लगातार पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ साथ साथ बच्चों को पोलियो का इंजेक्शन भी लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि पहले डेढ़ माह यानी छठे सप्ताह में बच्चों को पोलियो का पहला इंजेक्शन लगाया जाता है। साढ़े तीन माह यानी 14 वें सप्ताह में पोलियो का तीसरा इंजेक्शन लगाया जाता है। लेकिन अब 9 महीने में तीसरा टीका लगाया जाएगा जिसे एफआईपीबी ( फ्रैक्शनल इन एक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन) नाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह तीनों टीका नियमित टीकाकरण के साथ ही दिया जाएगा। डॉ सागर ने बताया कि जिले में एक साल में 94 हज़ार के करीब बच्चों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है।
सभी स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध कराया गया है पोलियो का टीका-
रोहतास के सिविल सर्जन डॉ के एन तिवारी ने बताया कि कई देशों में पोलियो के मरीज मिलने के बाद केंद्र सरकार ने पोलियो की तीसरी खुराक देने का निर्णय लिया है। इसके लिए जिले में टीकाकरण की प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू कर दी गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पोलियो की तीसरी डोज मुहैया करा -दी गयी है। सभी केंद्रों पर पोलियो की तीसरी डोज मौजूद है और सभी केंद्रों पर इसे लगाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि दूसरे डोज के साथ साथ बच्चा जब 9 माह का हो जाए तो नियमित टीकाकरण के दौरान पोलियो की तीसरी डोज का टीका जरूर लगवाएं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments