Ad Code


मंच संचालन के लिए इराक जा रहे मशहूर शायर साबित रोहतास्वी- sabit-rohtasvi


(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  साबित खिदमत फाउंडेशन एंड हॉस्पिटल के संरक्षक एवं पूर्वांचल के मशहूर शायर साबित रोहतास्वी को इराक के राजधानी बगदाद में एक कार्यक्रम में मंच संचालन के लिए निमंत्रण भेजा गया है। जिसको लेकर उन्हें बधाई देने के लिए उनके शुभचिंतकों में होड़ सी मची है।

मिली जानकारी के मुताबिक साबित रोहतास्वी को इराक के राजधानी बगदाद और करबला में नातिया मुशायरा और गौस आजम कांफ्रेंस के लिए संचालक ने तौर पर आमंत्रित किया गया है। काजिये लखनऊ सैयद गुलजारे मिल्लत के कारवां एवं काफिला के साथ कुल 64 हिंदुस्तानी इराक की राजधानी बगदाद के लिए आगामी 2 नवम्बर को रवाना होना है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में विश्व के कोने कोने से गौसे आजम(बड़े पीर) के चाहने वाले बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे। वही ईरान,दमिश एवं तुर्की के प्रसिद्ध वक्ता एवं शायर भी रहेंगे। 
वही हिंदी,अंग्रेजी, संस्कृति एवं उर्दू सहित कई भाषाओं पर कमांड रखने वाले बिहार के मशहूर शायर साबित रोहतास्वी मंच उदघोषक के रूप में हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu