Ad Code


एक साथ शुरू हुए हैं कई स्वास्थ्य कार्यक्रम, माइक्रो प्लान बनाकर करें कार्य : बीडीओ- block-development



- इटाढ़ी प्रखंड में स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं के सफल संचालन के लिए टास्क फोर्स की हुई बैठक

बक्सर। लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए नियमित रूप से सेवाओं का संचालन किया जाता है।  इनमें नियमित टीकाकरण,कोविड टीकाकरण, वीएचएसएनडी आदि शामिल हैं। वहीं, गत दिनों विशेष अभियान व कार्यक्रम भी शुरू हुए और कुछ आगामी दिनों में शुरू होने वाले हैं। जिनमें परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा, पोषण माह, वेक्टर जनित रोग प्रबंधन, पल्स पोलियो अभियान, कृमि मुक्ति अभियान शामिल हैं। ऐसे में दोनों प्रकार की सेवाओं का संचालन करना अनिवार्य है। उक्त बातें इटाढ़ी प्रखंड इटाढ़ी बीडीओ अमर कुमार ने बीते दिन प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि ऐसा न हो की विशेष स्वास्थ्य अभियानों के चक्कर में नियमित अभियान शिथिल पड़ जाएं। इस लिए सभी को रणनीति के तहत माइक्रोप्लान बनाकर कार्य करना होगा। तभी जाकर सभी सेवाओं का लाभ लोगों को मिल सकेगा ।  वहीं, इस दौरान प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनिवास उपाध्याय, बीसीएम सत्येंद्र कुमार, वीबीडीसी राजीव कुमार, वीबीडीएस अभिषेक कुमार, यूनिसेफ के प्रतिनिधि समीर कुमार, लैब टेक्निशियन मुकेश कुमार के अलावा एएनएम व आशा फैसिलिटेटर उपस्थित रहीं।
परिवार नियोजन में बढ़ाई जाएगी पुरुषों की भागीदारी  :
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनिवास उपाध्याय ने  बताया, फिलवक्त परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा की शुरुआत हुई है। जिसको लेकर पंचायतवार माइक्रो प्लान तैयार कर दंपति संपर्क सप्ताह का संचालन किया गया। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र के नवविवाहित जोड़ों से मुलाकात कर उनको परिवार नियोजन की जानकारी दी। साथ ही, उन्हें परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के प्रयोग की जानकारी दी गई। वहीं, दंपति संपर्क सप्ताह के दौरान उन विवाहित जोड़ों से भी संपर्क किया गया। जिनके दो या इससे अधिक बच्चे हैं। ताकि, उन्हें परिवार नियोजन के स्थाई साधनों जैसे बंध्याकरण व नसबंदी के संबंध में जागरूक किया जा सके। उसके बाद इच्छुक लाभार्थी को स्थाई नियोजन का लाभ दिलाने के लिए लाइन लिस्टिंग की गई। जिसके बाद पीएचसी स्तर पर शिविर लगाकर उनका ऑपरेशन किया जायेगा। इस बार पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने पर बल दिया जा रहा है। पुरुषों में कई प्रकार की भ्रांतियां व्याप्त हैं, जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। 
हाथीपांव मरीजों की लाइन लिस्टिंग करें  :
वेक्टर बॉर्न डिजीज कंसल्टेंट राजीव कुमार ने आशा कार्यकर्ताओं को बताया, विभाग के निर्देशानुसार हाथीपांव मरीजों की लाइन लिस्टिंग जल्द से जल्द करनी है। ताकि, जिलास्तर पर हाथीपांव से ग्रसित मरीजों की रिपोर्ट तैयार की जा सके। ताकि, फाइलेरिया की इस बीमारी ग्रसित मरीजों के बीच मार्बीडिटी मैनेजमेंट एंड डिसेबिलिटी  प्रीवेंशन (एमएमडीपी) किट प्रदान किया जा सके। उन्होंने बरसात के दिनों बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए आशा कार्यकर्ताओं को ग्रामीणों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया आदि वेक्टर जनित रोग के लक्षण, इलाज और बचाव की जानकारी देने को कहा । साथ ही, कहा कि मच्छरों से बचाव को लेकर स्थानीय स्तर पर किए जाने वाले प्रबंधन जैसे घरों के आसपास पानी न जमा होने देने, नालियों की नियमित सफाई करने, घर के कचरा न जमा होने देने की जानकारी दी जाए। साथ ही, लोगों को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने की हिदायत देने का निर्देश दिया।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 









 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu