(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- बक्सर पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हासिल होने की खबर मंगलवार को सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर, रोहतास व बक्सर जिला के पुलिस को जिस मोस्ट वांटेड क्रिमनल की लम्बे समय से तलाश थी उसे पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर एएसपी श्रीराज के नेतृत्व में गठित विशेष टीम के द्वारा तेलंगाना राज्य के माधोपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इस टीम में नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय, कृष्णब्राह्म थाना में तैनात दारोगा रवि कुमार व डुमराँव डीआईयू के स्टाफ शामिल रहे।
इस सम्बंध में मंगलवार को सहायक पुलिस अधीक्षक सह डुमराँव डीएसपी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए जानकारी दिया कि विगत माह 20 अप्रैल 2022 को नावानगर थाना अंतर्गत बंधन बैंक में हुए लूटकांड में संलिप्त अभियुक्त अनीश कुमार उर्फ मनीष यादव,पिता- जय किशुन यादव,ग्राम- पनमारी, थाना- सिकरहरा जिला -भोजपुर की तलाश बक्सर पुलिस को थी। जिसमे यह फरार चल रहा था।
वही तकनीकी अनुसंधान व सूत्रों से प्राप्त लोकेशन के आधार पर टीम द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। वही पूछताछ में इसकी आपराधिक इतिहास की लंबी चौड़ी जानकारी प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त अनिश उर्फ मनीष यादव के खिलाफ लूट,चोरी,हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के कुल 8 मामले भोजपुर जिला,बक्सर व रोहतास जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments