Ad Code


होली मिलन समारोह में पारंपरिक होली गीतों से गुंजा गाँव- holi-milan-samaroah




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सुमिरो शिव शंकर प्रथमे ये नाम,बृज वासी खेले होली आदि पारंपरिक होली गीतों से देर रात तक बड़की नैनीजोर गांव की गलियां गुंजायमान होती रही। दरअसल, शनिवार को ब्रह्नपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़की नैनीजोर गांव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह चर्चित समाजसेवी राजकुमार कुँवर के पैतृक घर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। 

होली मिलन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि होली आपसी प्रेम एवं भाईचारे का पर्व है। यह खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई देते हैं। भारतीय संस्कृति में सभी पर्व त्योहारों का विशेष महत्व होता है।इन्हीं पर्वों में होली हिदुओं का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है। जिसके बारे में कहा जाता है कि होली के अवसर पर दुश्मन भी गले मिल जाते हैं।आसपास के क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर गांव के बुजुर्गों की मंडली के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए तथा पारंपरिक होली गीत गाकर लोगों के दिल को जीत लिया। इस मौके पर बलिहार पंचायत के उपमुखिया गोलु सिंह,समाजसेवी चुलबुल पान्डेय,पंकज तिवारी सहित दर्जनों अतिथियों को आयोजक राजकुमार कुँवर द्वारा पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 


Post a Comment

0 Comments

Close Menu