Ad Code


चक्की में शराब कारोबारियों के छक्के छुड़ा चुके प्रभारी ने सभी रास्तों पर तैनात किया चौकीदार, दो गिरफ्तार- two-people





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  एक तरफ जहां पुलिस लगातार शराब के विरुद्ध अभियान तेज करते जा रही है वही दूसरी ओर तस्कर भी नए नए तरकीब अपनाकर शराब की तस्करी में लगे हुए है। इसी बीच चक्की चक्की ओपी प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने शराब पर पूर्णतः नकेल कसने के लिए उत्तरप्रदेश से सीमावर्ती बिहार के दियारा इलाके में घुसने वाले सभी रास्तों पर निगरानी के लिए चौकीदारों को ड्यूटी पर लगा दी है इस दौरान ओपी प्रभारी के द्वारा चौकीदारों को सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी कीमत पर शराब के साथ एक भी तस्कर चक्की में प्रवेश न करें। वही इस दौरान पुलिस ने लहना मध्य विद्यालय के पास से अनुज कुमार लाल को 27 बोतल बंटी बबली प्रत्येक 200ml के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि लहना स्थित काली मंदिर के पास से राजू पासी, पिता- सुदर्शन पासी,ग्राम- काजीपुर, थाना -सिमरी को गुप्त सूचना के आधार पर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि तलाशी के क्रम में उसके पास से 242 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इस दौरान उसकी बाइक भी जब्त की गई। 


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu