(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शनिवार को ब्रह्नपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काँट उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि छात्रवृत्ति से नाराज छात्रों ने अपने विद्यालय के शिक्षकों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रघुनाथपुर रोड स्थित भरखर मोड़ तक पहुँच गए थे। हालांकि, इसकी सूचना जब ब्रह्नपुर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार को मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुँच हंगामा कर रहे छात्रों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। मिली जानकारी के मुताबिक उच्च माध्यमिक विद्यालय,काँट के छात्रों के बीच होनेवाले छात्रवृत्ति के वितरण प्रणाली में धांधली की बाते सामने आ रही है। जिससे छात्र नाराज हो कर शनिवार को स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ हल्ला बोल दिया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने जमकर नारेबाजी की।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments