(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शनिवार को सदर प्रखंड के सभी पंचायतों की मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से बाजार समिति में बने मतगणना हॉल में सम्पन्न हुआ। वही इस बार भी बदलाव की आंधी खूब बही,जनता ने नए चेहरे पर विश्वास किया। कई जगहों पर निवर्तमान मुखिया चौथे-पाचवें स्थान पर चले गए। इस बीच बक्सर के चर्चित युवानेता प्रभाकर मिश्रा को चाणक्य की उपाधि से सम्बोधित करते हुए सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड किया जा रहा है। दरअसल, मतगणना के दो दिन पूर्व युवानेता प्रभाकर मिश्रा ने अपने फेसबुक आईडी से सदर प्रखंड के सभी पंचायतों का एग्जिट पोल बताया था जिसके अनुसार 95 % उन्ही प्रत्याशियों को विजय प्राप्त हुई है जिनका नाम एग्जिट पोल में बताया गया था इतना ही नही दूसरे स्थान पर रहनेवाले प्रत्याशियों के भी आंकड़े सटीक बैठे हैं जिसके कारण सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर प्रभाकर मिश्रा को आधुनिक युग का चाणक्य कह कर लोग ट्रेंड कर रहे है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments