Ad Code


जागरूकता अभियान के दौरान विधिक सेवा प्राधिकार के घोड़े के पीछे दौड़ रहे ग्रामीण- india-pan





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- पैन इंडिया जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता का कार्य जिले के सभी प्रखंडों में किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को लुभाने के लिए, अपनी बातों को उनके बीच रखने के लिए हर तरह की विधि अपनाई जा रही हैं , की आम आदमी कैसे उनकी बातों को सुने कैसे विधिक सेवा के उद्देश्यों को आम आदमी को बताया जाए। पंपलेट देकर, माइक से अन्नोउंस करके नुक्कड नाटक आदि करके लोगो को लोक अदालत, नालसा एवं विधिक सेवा का स्वरूप को दिखाया और बताया जा रहा हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया कार्यालय, जिला प्राधिकार बक्सर में पारा विधिक स्वयंसेवक के रूप में कार्यरत विनय शंकर कुमार के कार्य में। जब ये ग्रामीणों के बीच लोक अदालत से संबंधित बातों को बताने के लिए गए तो लोग इनकी बातों पर ज्यादा तवज्जो नही दिए। तब इन्होंने जागरूकता कार्यक्रम करने का एक अनोखा पहल किया । वह अपने प्यारे घोड़े, जिसका नाम प्यार से इन्होंने बुलेट रखा है। उसको लेकर यह ग्रामीणों के बीच पहुँच गए। घोड़े पर बैठा हुए नवयुवक को देखकर सभी ग्रामीण इनकी ओर आकर्षित होकर चले आए। तब इन्होंने लोक अदालत, जिला प्राधिकार, नालसा और विधिक सेवा का स्वरूप, इसके कार्य और इससे होने वाले लाभों के बारे में ग्रामीणों को बताया। विगत दस दिनों से इनका घोड़ा बुलेट जिस रास्ते से निकलता है, बच्चे लोक अदालत का घोड़ा आया, लोक अदालत का घोड़ा आया कहकर इनके पीछे दौड़ने लगते है। जिससे इनका घोड़ा बुलेट अब आसपास के ग्रामीणों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है। लोग इनसे पूछते है कि विधिक सेवा प्राधिकार हमलोगों की कैसे मदद कर सकता है, और लोगो को यह निरंतर बता रहे है। 

जिले के अन्य प्रखंडों में पैनल अधिवक्ता कुमार मानवेंद्र, विधि सेवक सुरेंद्र कुमार पांडे, आश नारायण मिश्रा, प्रिय रंजन पांडे द्वारा मोबाइल वैन से एवं अन्य पैनल अधिवक्ता संजय कुमार मिश्रा, अखौरी अशोक कुमार सिन्हा, कुमारी अरुणिमा, राकेश रंजन सहाय, शमशाद खान, विष्णु दत्त द्विवेदी, चंद्रकला वर्मा, और  विधिक स्वयंसेवक गजेंद्र नाथ दुबे, विकेश कुमार, मदन प्रजापति, कमला शंकर तिवारी, अनीषा भारती, सरोज कुमार चौबे, सत्यम कुमार पांडे, जनार्दन सेठ, दीपक कुमार, विनय शंकर आदि द्वारा जिले के अन्य प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम सह डोर टू डोर कार्यक्रम किया गया।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu