(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जनपद अन्तर्गत ऊंचाडीह स्थित नागेश्वरनाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में बक्सर जिला के महान संत परम ज्ञानी गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी जी के सानिध्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान भक्ति जागरण भी हुआ जिसमें यूपी-बिहार के दर्जनों कलाकारों ने हिस्सा लेकर श्रीकृष्ण नाम की धूम मचा दी।
वही श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए त्रिदंडी स्वामी जी महाराज ने कहा कि कंस जैसे पापी,अत्याचारी के पापों से धरती को मुक्त कराने के लिए नारायण स्वयं श्री कृष्ण के रूप में अवतरित हुए थे जिसके चलते युगों युगों से सनातनी धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को मनाते आ रहे हैं। वही उन्होंने कहा कि भगवान अपने भक्तों के हर दुख को समझते हैं यदि भक्त उन्हें सच्चे मन से पुकारते हैं तो वे अवश्य अपने भक्तों के उद्धार करने के लिए आते हैं। वही उन्होंने कहा कि कलयुग में श्रीमद भागवत कथा सबसे प्रभावी है इस कथा को सुनने मात्र से जीवन की हर बाधाएं दूर हो जाती है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments