(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना संक्रमित मरीजों की जान बचाने के लिए दिन रात ड्यूटी करने वाले सरकारी चिकित्सकों को सुरक्षा कवच के रूप में दर्जनों पीपीई किट साबित खिदमत फाउंडेशन के तरफ से उपलब्ध कराया गया।
इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए फाउंडेशन के निदेशक डॉ दिलशाद आलम ने बताया कि सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अनिल सिंह को 20 पीपीई किट फाउंडेशन की ओर से चिकित्सकों में वितरण करने के लिए किया गया। वही जिन सरकारी चिकित्सा कर्मियों की कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी लगीं है उनके लिए भी अलग से 19 पीपीई किट दिया गया। डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि जिले में कार्यरत तमाम फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना से बचाव के लिए हर तरह की सुविधा साबित खिदमत फाउंडेशन उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है और इसके लिए प्रयास अनवरत जारी है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments