(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार सिकरौल थानाक्षेत्र में थानाध्यक्ष आलोक रंजन के द्वारा एसपी नीरज सिंह के निर्देश पर अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकड़ की जा रही हैं। इस दौरान सिकरौल पुलिस के द्वारा शराब के खिलाफ विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। जिससे इलाके में तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि होली से एक दिन पहले थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने सदल बल के साथ परमेश्वरपुर गाँव में छापेमारी की जहाँ से भारीमात्रा में पुलिस ने शराब बरामद किया। इस दौरान काफी दूर तक पीछा करने के बावजूद भी इस मामले में संलिप्त तस्कर गिरफ्त से बच गया।
वही शनिवार को थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर के शराब कांड के मुख्य आरोपी उमेश सिंह उर्फ बड़क को उसके गाँव से गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने कहा कि यह सफलता दोपहर में मिली है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार शख्स को कल जेल भेज दिया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments