(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गाँव शनिवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। मिली जानकारी के मुताबिक हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक पर हमला बोल कर तकरीबन डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। इस दौरान अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। बताया जा रहा है की अपराधियों ने सीएसपी संचालक के साथ उसके भतीजे और एक अन्य व्यक्ति को गोली मार कर जख्मी कर दिया है। घटना के बाद सीएसपी संचालक सहित तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जिनमे एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया।
मिली जानकरी के अनुसार डिहरी निवासी नरसिंह सिंह अपने गांव में ही पंजाब नेशनल बैंक का सीएसपी चलाता है। आज शनिवार की दोपहर में वह अपने सीएसपी पर बैठा हुआ था। दोपहर में करीब आठ- दस की संख्या में वहा अपराधी पहुच गए और संचालक से मारापिटी करने लगे| संचालक की माने तो सभी अपराधी उसी गाव के है| वही काउंटर रखा करीब डेढ़ लाख रुपया लूटने लगे, तो उसने विरोध किया। अपरधियो ने गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर नरसिंह सिंह का भतीजा रामजी सिंह और गांव का ही एक और व्यक्ति बृजन सिंह वहां पहुंचे। बदमाशों ने इन दोनों को भी गोली मार दी और रखे पैसा लेकर भाग निकले। वही घटना की सूचना मिलने पर राजपूर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँच मामले की छानबीन में जुट गई हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments