Ad Code


जगदीशपुर की बेटी निशु ने मैट्रिक में लहराया परचम,92% अंक हासिल कर जिलाटॉपर्स में बनाया स्थान- District Toper


(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट के बाद अब मैट्रिक परीक्षा का भी परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें लड़कियों का प्रदर्शन लड़को से काफी बेहतर है। इस दौरान सदर प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर गाँव निवासी अनिल रवानी की पुत्री निशु कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाकर सफलता हासिल की है। बता दें कि मैट्रिक परीक्षा में निशु को कुल 461 अंक प्राप्त हुए है। बताया जाता हैं कि निशु एक गरीब परिवार की लड़की है जो अपने कड़ी मेहनत के बल पर मैट्रिक परीक्षा में 92% लाकर जिला टॉपर्स में अपना स्थान बना कर अपने परिवार सहित पूरे गाँव का नाम रौशन की है। वही निशु का कहना है कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देना चाहती हैं जिनके उचित मार्गदर्शन पर आज यह सफलता मिली है। वही निशु का कहना है कि उसकी इच्छा है कि वह आगे चलकर आईएएस अधिकारी बन कर देश की सेवा करें। निशु के इस सफलता पर उसे बहुत लोग बधाई दिए. इस दौरान बधाई देने वालों में विशा ग्रुप टेक्सटाइल के प्रोपराइटर अमित कुमार सिंह भी शामिल हैं।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu