Ad Code

सरेंजा पंचायत में ‘बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड’ का शुभारंभ, महिलाओं के सशक्तिकरण की नई पहल



बक्सर । चौसा ग्रामीण मंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत सरेंजा में मंगलवार को पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र चौरसिया के दरवाजे पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रकाश राय की अध्यक्षता में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड’ का शुभारंभ किया, जिसका सीधा प्रसारण टेलीविजन के माध्यम से ग्रामीणों ने देखा।


प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पहल जमीनी स्तर पर महिलाओं को नई ताक़त देगी और उनके आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। माताओं-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए एनडीए सरकार निरंतर कार्य कर रही है।


महिलाओं के उत्थान के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ऐतिहासिक बताते हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि यह कदम महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा।


इस अवसर पर मंडल महामंत्री अजय चौबे, रवि प्रकाश गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष राजा राय, युवा मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौबे, बूथ अध्यक्ष बबलू राजा सहित भारी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीण मौजूद रहे।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu