Ad Code


बक्सर बनाम गाजीपुर के बीच खेला गया डुमराँव चैलेंजर ट्रॉफी,4 विकेट से गाजीपुर टीम विजयी



बक्सर । डुमरांव चैलेंजर ट्रॉफी 2025 का दूसरा क्रिकेट मुकाबला राज हाई स्कूल के खेल मैदान में बक्सर बनाम गाजीपुर के बीच खेला गया। मैच के उद्घाटनकर्ता के रूप में डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार मौजूद रहे। आयोजनकर्ता संत जॉन सेकेंडरी स्कूल के सह निदेशक शुभम सिंह ने एसडीएम का स्वागत किया। दूसरे दिन के मैच में बक्सर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बक्सर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों के खेल में अपने 7 विकेट गवांकर 160 रन बनाए। बक्सर की तरफ से रतन ने अधिकतम 49 रन की पारी खेली। गाजीपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनिल यादव ने 3 विकेट चटकाए। 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाजीपुर की टीम ने 14.5 ओवर में ही 161 रन बना कर जीत हासिल की। गाजीपुर की तरफ से अनिल यादव ने अधिकतम 42 रन की पारी खेली। 




बक्सर की तरफ से अमित कुमार सिंह ने 3 विकेट हासिल किया। इस प्रकार गाजीपुर की टीम ने दूसरे मुकाबले को 4 विकेट से जीता। मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनिल यादव को अंग्रेजी शिक्षक मिस्टर मनोज और अजितेश कुमार के द्वारा दिया गया, जिन्होंने बल्लेबाजी में 27 गेंद का सामना कर के 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 42 रन बनाए और अपने टीम के लिए 3 विकेट झटकाएं। खेल के दौरान दर्शकों का हुजूम देखते बन रहा था। 



एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा की भावना तो जरूर उत्पन्न करती है लेकिन अपने अंदर दूसरे से बेहतर करने का साहस भी भारती है। ऐसे खेलों का समय समय पर आयोजन होना चाहिए ताकि अपने अंदर की प्रतिभा को पहचाना जा सके। एसडीएम ने बैटिंग कर मैच की शुरुआत की और सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल भी बढ़ाया। इसके साथ ही एसडीएम ने दोनों टीमों के कप्तानों को माला पहनाकर उनका स्वागत भी किया। मैच में कॉमेंटेटर के रूप में मनोज कुमार और अजितेश कुमार उपस्थित रहे। स्कोरर के रूप में चेतन रहे और अंपायर की भूमिका में रौनक और अभिषेक ओझा मौजूद रहे।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu