Ad Code


गंगा ब्रिज चेकपोस्ट की नाकामी को नया भोजपुर पुलिस ने कर दिया उजागर, 20 लाख से अधिक कीमत के अवैध शराब लदे राजस्थानी ट्रक को किया जब्त,पुलिस अधीक्षक ने की प्रेसवार्ता- police-buxar


बक्सर । नया भोजपुर पुलिस ने सोमवार की सुबह नया भोजपुर फ्लाईओवर के समीप एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। तस्करी की तरकीब ऐसी की पुलिस ने भी दांतों तले उंगलियां दबा ली। मुर्गी चारे के दानों से भरी बोरियों के भीतर बड़ा तहखाना बनाकर 4,662 लीटर अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ से लाई रही थी। इस मामले में पुलिस ने चालक सह तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। जब्त शराब चंडीगढ़ से चला था जिसकी डिलीवरी दरभंगा में होनी थी, लेकिन बिहार की सीमा में प्रवेश करते ही अनुमंडल पुलिस ने तस्करों के मंसूबे को ध्वस्त कर दिया।

 
वही,नया भोजपुर थाने की पुलिस ने अपनी इस बड़ी उपलब्धि से वीर कुँवर सिंह सेतु पर बने उत्पाद विभाग व पुलिस चेकपोस्ट की नाकामी को उजागर कर दिया है. सवाल यह है कि, राजस्थान नम्बर ट्रक 20 लाख से अधिक रुपये की अवैध शराब लेकर यूपी की ओर से पुल के माध्यम से बक्सर की सीमा में दिनदहाड़े प्रवेश करती है. और चेकपोस्ट पर आसानी से निकलकर 12 किलोमीटर दूर जाकर नया भोजपुर में पकड़ी जाती है.




प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी शुभम आर्य ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थी एक तहखाना बने ट्रक में भारी मात्रा में लदी शराब क्षेत्र से गुजरने वाली है। सूचना के आधार पर एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी और सीआई श्रीनाथ कुमार के नेतृत्व में नया भोजपुर थाने की एक टीम तैयार की गई।

एसपी के निर्देशन में तैयार टीम ने फोरलेन पर हर आने जाने वाले वाहन की बारीकी जांच शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को बोरे से लदा ट्रक आरजे 04 जीए 4409 आता दिखाई दिया। 



पुलिस ने जब वाहन को रुकवाया तो ट्रक चालक ने बताया कि वाहन में मुर्गियों के चारे का दाना लदा हुआ है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने जब वाहन की गहन जांच की पता चला कि बोरियों की कई परत के नीचे तहखाने में शराब की कई पेटियां लदी हुई है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया और वाहन को थाने ले आई। पकड़े गए चालक की पहचान स्वरूपा राम पिता अमेदा राम ग्राम रेवाली पोस्ट सिंगोदिया, थाना नगाना जिला बाड़मेर के रूप में हुई है। पुलिस ने वाहन से 22 प्रकार के बैच नंबर की कुल 4,662 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 23 लाख रूपये बताई जाती है।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu