Ad Code


जल्द ही पकड़े सकते हैं बोलेरों सवार किडनैपर्स, पुलिस की टीम जुटी तफ्तीश में- buxar-bihar



बक्सर । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवनी गांव में स्कूल से बाहर खड़ा एक किशोर को बोलेरो सवार हथियारबंद अपराधियों ने अपहरण कर लिया। हालांकि, इसके ठीक डेढ़ घंटे बाद पांच किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर लाकर छोड़ दिया। इससे जाहिर होता है कि उन्हें उठाना किसी और को था लेकिन गफलत में किसी और को उठा लिया? इसके बाद बच्चे ने शोर किया तो लोग जुट गए। अपहरण की बात बताई तो ग्रामीणों ने पुलिस को बुला बच्चे को सौंप दिया। मामले में पुलिस बच्चे व परिजन से पूछताछ कर जांच में जुट गई है।


जानकारी के अनुसार आकाश ठाकुर कैमूर के रामगढ़ थाना के महुवारी निवासी धनजी ठाकुर का पुत्र है। वह अपने पापा के ननिहाल पवनी निवासी कलक्टर ठाकुर के घर रहकर पढ़ाई करता है। वह पवनी के आदर्श बालिका मध्य विद्यालय में पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। आकाश ने बताया कि सोमवार को स्कूल खुलने के समय पहुंचा था। वह स्कूल के बाहर खड़ा अपने दोस्तों का इंतजार कर रहा था कि तभी, एक बोलेरो वाहन रुकी। दो लोग वाहन से बाहर निकले और उसे जबरदस्ती बोलेरो में बैठा लिया। वे आपस में किसी से बात कर रहे थे कि उनका काम हो गया। मगर, उनके बीच क्या बातें आई कि उसे रेलवे क्रासिंग के बाद चौसा लाए और महादेवा घाट के समीप नहर (गंगा पम्प कैनाल) के पास सुनसान देख बोलेरो से उतारकर बक्सर की ओर चल दिए। 



बच्चे ने बताया कि इसी बीच वह रोया-चिल्लाया तो ग्रामीण जुट गए और उन्हीं लोगों ने पुलिस को सूचना दे बुलाया। इधर, पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद स्वजन को सूचना देकर बुलाया तथा आकाश और उसके स्वजन से पूछताछ की। स्वजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। उन लोगों ने बताया कि वे गरीब व्यक्ति हैं। ऐसा कैसे व क्यों हुआ, उन्हें कुछ पता नहीं। खैर उनका बच्चा वापस मिल गया। इधर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि अपहरण की घटना की सूचना मिली थी, जांच भी की गई। मगर, ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि बच्चा भटक कर चला गया होगा। हालांकि, इसकी गहनता से जांच की जा रही है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu