Ad Code


ऐतिहासिक होगा जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन, तैयारियां पूरी- भाई जी मिश्रा- jdu-party



बक्सर । कल रविवार यानी 24 नवम्बर को जिला मुख्यालय स्थित टॉउन हॉल में होने वाला जदयू का जिला स्तरीय कार्यकत्र्ता सम्मलेन को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता काफी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। 


वही जदयू के तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव भाई जी मिश्रा ने कल नगर भवन में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को ऐतिहासिक कार्यक्रम होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिलाध्यक्ष अशोक सिंह व पार्टी के अन्य नेता गाँव गाँव पहुँच कर कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें सभी प्रखंडों व पंचायतों से काफी संख्या में जदयू कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।  


उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर जगह-जगह तोरणद्वार, झण्डा व बैनर लगाया जा रहा है। वही कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर जदयू के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया गया है। भाई जी मिश्रा ने कहा कि जिला कार्यकर्ता सम्मलेन ऐतिहासिक और अद्वितीय होगा। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के दौरान आगामी वर्ष में होने वाले 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम किया जाएगा।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu