Ad Code


महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के प्रयासों से रामरेखा घाट के विकास को लेकर पर्यटन विभाग ने दी 13 करोड़ की मंजूरी- buxar



बक्सर । धार्मिक एवं पौराणिक नगरी बक्सर के रामरेखा घाट के सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृति के साथ राशि आवंटित किये जाने पर महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों में काफी ख़ुशी है कि बक्सर के विकास और अलग पहचान दिलाने की मुहीम अब रंग लाना आरम्भ कर दिया है।




इस सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए शहाबाद संयोजक रवि राज ने कहा है कि महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चौबे के पहल और निर्देशन में शाहाबाद संयोजक रवि राज ने बीते मई माह में पटना पहुंच पर्यटन विकास मंत्री से बक्सर के पर्यटन की दृष्टिकोण से विकास को लेकर नीतीश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया था और बताया गया था कि रामरेखा घाट स्थल को जीर्णोद्धार कराया जाए ताकि लाखों की संख्या में त्योहारों पर आने वाले श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं जैसे की रात्रि विश्राम स्थल, शौचालय तथा महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु केबिन इत्यादि की व्यवस्था हो।



उक्त मांग को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विकास मंत्री नितीश मिश्रा द्वारा बक्सर के रामरेखा घाट को बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने 13 करोड़ का सौंदर्यीकरण के लिए स्पेशल पैकेज दिया है। वही रवि राज ने कहा कि अभी तो यह झांकी है बक्सर के संपूर्ण धार्मिक स्थल के विकास का सपना और बक्सर के अस्तित्व की लड़ाई बाकी है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu