Ad Code


शास्त्रीय संगीत से सजेगी रविवार की शाम,बनारसी कलाकारों के वायलिन,हारमोनियम व तबला के धुनों पर झूमेंगे श्रोता- buxar-bihar-sangit


बक्सर । शहर के मॉडल थाना के समीप गोयल धर्मशाला में रविवार की शाम शास्त्रीय संगीत व गायन से सजेगी. नाद अर्चना मासिक संगीत बैठक कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में है. इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक अभिनव कुमार ने बताया कि नए पीढ़ी को शास्त्रीय संगीत से अवगत कराने व लोक गायन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नाद अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.



 इसमें बनारस से वायलिन के लिए हेमंत कुमार,सुगम गायन के लिए राघवेंद्र शर्मा तथा प्रसिद्ध तबला वादक पीयूष कुमार आ रहे हैं साथ ही दिल्ली से शास्त्रीय गायन के लिए दीपांशु तिवारी अपनी प्रस्तुति देंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रोहतास गोयल,समाजसेवी सिकन्दर सिंह,निकेश पान्डेय,दिवाकर तिवारी, चंद्रकांत, गुलशन व सुजीत खरवार सहित समाज के प्रबुद्ध जनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. आयोजन समिति की यह कोशिश है कि जिले में प्रत्येक माह शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन होता रहे.









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu