Ad Code


पूर्व सैनिक संघ द्वारा जिले के प्रतिभावान छात्रों को किया गया सम्मानित- ex-army-group



बक्सर । नगर के बाईपास रोड स्थित माँ मुंडेश्वरी हॉस्पिटल के सभागार में बिहार राज्य इंडियन एक्स सर्विसमेन मूवमेंट की बैठक हुई जिसमें जिले के प्रतिभाशाली छात्रों को पूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति कैप्टन बी.एन पान्डेय ने की. जबकि मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्यासागर चौबे ने किया. इस कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडो से सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया. 



इस दौरान सूबेदार कमलेश्वर राय को आई ई एस एम डुमरांव अनुमंडल का अध्यक्ष सर्व सम्मति से बनाया गया. इस बीच संघ के संरक्षक सह शाहाबाद अध्यक्ष डॉ मेजर पीके पान्डेय के द्वारा उन छात्रों को सम्मानित किया गया जो पढ़ाई के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. इसमें अनूप पांडेय,पिता - सूबेदार मेजर रिश्वेशर पांडेय , ग्राम - मनोहरपुर( आई आई टी चेन्नई में नामांकन) तथा अमन तिवारी, पिता- अभय तिवारी , ग्राम- मोहरिया (NEET में नामांकन) शामिल हैं. 


इस मौके पर उपाध्यक्ष जे पी सिंह, उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट आर बी ओझा,महा सचिव कैप्टन निवास सिंह,  कोषाध्यक्ष आर बी सिंह, उप कोषाध्यक्ष पेटी ऑफिसर सुरेंद्र सिंह, कार्यकारिणी चेयरमैन कैप्टन संजय पाठक, चौगाई प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया पंडित, राजपुर प्रखंड अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह, इटाढी प्रखंड अध्यक्ष हरिहर सिंह, नवानगर प्रखंड अध्यक्ष कैप्टन तारकेश्वर पांडेय,संयोजक राम नाथ सिंह, मीडिया प्रभारी गणेश सिंह, मीडिया प्रभारी तारा बाबू, तकनीकी ऑफिसर फुल बदन सिंह, द्वारिका पांडेय, आई डी सिंह, शंकर जी ओझा, राधा मोहन पासवान, शिव मुनि राय,सीता राम साहू, मदन सिंह, अंबिका राय, हरे राम ओझा, ललन चौबे, नारद यादव, हकीम प्रसाद, शिव कुमार सिंह, धनंजय दुबे, किशन लाल ,राधा मोहन राय, मार्कण्डेय पाठक, धर्म राज त्रिपाठी, रविकांत राय, वीर नारी रिंकी देवी, कौशल्या देवी , धर्मावती देवी सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे.






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu