बक्सर । जिले के तीन खिलाडियों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वुशु प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा कौशल का जलवा दिखाया है. जिससे जिले के नाम के साथ ही प्रदेश का गौरव बढाया है. 67वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम 2023-24 का झारखंड के मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स रांची में 24 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किया गया. जिसमें बक्सर से कुल 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिले के 6 खिलाड़ियों में से आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले के कुल तीन खिलाडियों ने विभिन्न भार ग्रुप में अपना जलवा दिखाया और प्रतिभा कौशल दिखाते हुए मेडल प्राप्त किया.
तीन पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी अंडर 17 बालिका वर्ग में पूजा कुमारी ने अंडर 40 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक, अंडर 17 बालक वर्ग में रुस्तम सिंह ने अंडर 65 किलोग्राम भार वर्ग में में कांस्य पदक तथा वही अंडर-19 बालिका वर्ग में प्रियांशु कुमारी ने अंडर 48 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया. इस शानदार जीत पर वुशु संघ के महासचिव मुकेश कुमार, अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ राजेश सिन्हा, हेरिटेज स्कूल के निदेशक डॉक्टर प्रदीप पाठक और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने बधाई देते हुए खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments