बक्सर । रेलवे सुरक्षा बल के बक्सर प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार सिंह की टीम ने शराब तस्करी के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जिसमें एक युवक की गिरफ्तारी हुई. मिली जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह के निर्देश पर उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल,उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, आरक्षी सर्वेश यादव तथा सिपाही देवकाण्डेय तिवारी रेलवे स्टेशन पर सघन अभियान चलाया गया.
इस क्रम में शाम 4 बजकर 10 मिनट पर गाड़ी संख्या 20802 मगध एक्सप्रेस से एक युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई. जिसके बाद उसके पिट्ठू बैग से 750ml के 6 पीस महंगी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. पूछताछ में गिरफ्तार युवक की पहचान उज्ज्वल कुमार, निवासी सिविल कोर्ट दानापुर के रूप में हुई. वही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिए युवक को जीआरपी को आरपीएफ के अधिकारियों ने सुपुर्द कर दिया.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments