Ad Code


आठ क्विंटल का भारी भरकम तिजोरी उखाड़ कर लाखों के आभूषण चोरी- crime-in-dhansoi-market


बक्सर । धनसोई थाना क्षेत्र के समहुता पोखरा के पास स्थित आभूषण दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने लगभग तीन लाख चौसठ हजार की संपत्ति चुरा ली। घटना बीते रविवार की रात हुई। जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के दिनारा निवासी विष्णु वर्मा ने धनसोई- दिनारा मुख्य पथ पर मुबारकपुर बाजार में लगभग तीन-चार वर्षों से किराए के मकान में सोना-चांदी एवं बर्तन की दुकान खोल रखी है। 


बीते रविवार की रात वे दुकान बंद कर दिनारा चले गए। सोमवार की सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। विष्णु तुरत दुकान पहुंचे और देखा कि आठ क्विटल वजनी लोहे की तिजोरी गायब है। इसी तिजोरी में सोने-चांदी के गहने रखे थे। 


दुकानदार के मुताबिक तीस ग्राम सोने का आभूषण व चांदी के गहने रखे थे। वहीं नकद पच्चीस हजार रुपए भी रखे थे। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इधर, दुकान से कुछ ही दूरी पर को पुआल में छिपा कर रखी गई तिजोरी पुलिस ने बरामद कर लिया। सदर एसडीपीओ धीरज कुमार भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किया। हालांकि अभी तक चोरों का पता नहीं चल पाया है।















................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu