Ad Code


जिले के 211 आंगनबाडी सेविका व सहायिका को किया गया चयनमुक्त- buxar-district-anganbadi-sevika-sahayikao



बक्सर । जिले के आंगनबाडी सेविका एवं सहायिकाओं पर बडी कारवाई की गई है. जिसमें आईसीडीएस डीपीओ ने 211 सेविका एवं सहायिकाओं को चयनमुक्त कर दिया गया है. जिससे जिले के अन्य आंगनबाडी सेविका एवं सहायिकाओं में आक्रोस कायम हो गया है. वहीं इनपर कारवाई चुनाव के कार्य को नहीं करने को लेकर विभागीय स्तर पर की गई है. ज्ञात हो कि जिले के चाैंगाई प्रखंड के 92 सेविका एवं 77 सहायिकाओं पर कारवाई की गई है. वहीं बक्सर सदर प्रखंड एवं चौसा के कुल 42 सेविकाओं पर विभागीय कारवाई के तहत चयनमुक्त कर दिया गया है. जिसमें चौसा प्रखंड के 7 सेविका शामिल है. इनपर चुनाव कार्य के तहत मतदाता सूचि के संधारण के कार्य में लगाया गया था. जो इनके द्धारा पूरा नहीं किया गया है. जिसके कारण इनपर बडी कारवाई की गई है. इनपर आइसीडीएस डीपीओ रंजना कुमारी ने कारवाई किया है. आईसीडीएस की इस विभागीय कारवाई के बाद सेविकाओं एवं सहायिकाओं में आक्रोस कायम हो गया है. ज्ञात हो कि आंगनबाडी सेविका एवं सहायिका अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर पिछले दो माह से अनिश्चितकालीन हडतात पर शामिल है. जिसको लेकर वे बीएलओ के दायित्वों को करने में अपेक्षाकृत उदासीनता दिखाई है. वहीं आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पहले तो विभागीय निर्देश के अनुसार बीएलओ का कार्य नहीं करना है. वहीं उन लाेगों पर कारवाई की जा रही है जिन्होंने कार्य भी किया है. जिसका कार्य शून्य है उनपर तो कोई कारवाई भी नहीं की जा रही है. वही विभागीय स्तर पर हडताल से वापस आने के लिए दबाव दिया जा रहा है. जिसके विरोधस्वरूप हीं विभाग के द्वारा ऐसी कारवाई बिना स्पष्टीकरण किये ही की जा रही है. वहीं इस कारवाई के बाद आक्रोसित सेविका एवं सहायिकाओं ने नगर के किला मैदान में अपनी संगठन एकता दिखाई है. उन्होंने कारवाई से डरने की नहीं बल्कि लडने की बात कही.






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu