बक्सर । जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा गांव के रहने वाले मनोज यादव पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया है. घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की तरह सोमवार की देर रात घायल व्यक्ति अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे. जैसे ही वह चौसा - मोहनिया मुख्य मार्ग से सोनपा डेरा गांव में जाने वाले लिंक पथ की तरफ बढ़े कि पहले से घात लगाए बैठे आधा दर्जन से अधिक लोगों ने रस्सी से बाइक को गिरा दिया. इसके बाद बाइक से गिरते ही मारपीट करने लगे तथा चाकू से गोद कर बुरी तरह से ललुहान कर दिया. इसी बीच कई अन्य बाइक सवारों के इस सड़क से गुजरने के बाद हमलावर भाग निकले. इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजपुर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा. हालांकि, घायल को बेहतर इलाज के लिए परिजनों के द्वारा वाराणसी ले जाया गया है. इस संबंध में पुलिस यह मान रही है कि पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है. बहरहाल,मामले को लेकर कुछ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्यवाई कर रही है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments