Ad Code


फ़ाइलेरिया पेशेंट सपोर्ट नेटवर्क के सदस्यों ने विकलांगता दिवस पर समुदाय को किया जागरूक

 


दारुल उलूम अल इस्लामिया मदरसे के छात्रों को किया गया जागरूक 
विकलांगता से बचाव के लिए फ़ाइलेरिया मरीजों का स्वच्छता का पालन एवं नियमित व्यायाम जरूरी 
पटना । विकलांगता किसी भी व्यक्ति के लिए अभिशाप साबित हो सकती है। . इसके बारे में जनमानस को जागरूक करने हेतु हर वर्ष तीन दिसंबर को विश्व विकलांगता दिवस मनाया जाता है।  विश्व में विकलांगता के कारणों में फाइलेरिया एक प्रमुख कारण है.।  फाइलेरिया से होने वाले हाथीपांव के कारण रोगी की विकलांगता उसके पूरे जीवन को प्रभावित करती है। . विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर फ़ाइलेरिया पेशेंट नेटवर्क के सदस्यों द्वारा समुदाय को फ़ाइलेरिया को लेकर जागरूक किया गया। . 
दारुल उलूम अल इस्लामिया मदरसे के छात्रों को किया गया जागरूक:
दारुल उलूम अल इस्लामिया मदरसे के प्रधानाध्यापक मुफ़्ती मीनातुलिया ने कहा कि फ़ाइलेरिया का प्रबंधन इसके रोगी को सामान्य जीवन जीने में मदद करता है.।  फ़ाइलेरिया एक बार हो जाने के बाद ठीक नहीं हो सकता है, इसलिए सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एमडीए अभियान के दौरान दवा का सेवन सभी लोग करें। . फ़ाइलेरिया व्यक्ति को विकलांग कर सकता है और इससे व्यक्ति की रोजी रोटी भी प्रभावित होती। . इसलिए जरूरी है कि लोग इस रोग की गंभीरता को समझें और जागरूक बनें . फ़ाइलेरिया पेशेंट नेटवर्क के सदस्यों ने मदरसे के 165  छात्रों को फ़ाइलेरिया के बारे में जागरूक किया. 
लोगों ने ली  फ़ाइलेरिया की दवा के सेवन की शपथ:
आलमपुर पंचायत के लहिरयारचक गाँव में फ़ाइलेरिया पेशेंट सपोर्ट नेटवर्क की बैठक आयोजित की गयी। . बैठक में दीपक मांझी, जिला पार्षद, फुलवारीशरीफ ने सभी नेटवर्क समूह के सदस्यों को शपथ दिलाई कि सभी लोग एमडीए अभियान के तहत आशा दीदी द्वारा दी जानेवाली दवा का सेवन करेंगे और अपने परिवारवालों एवं पड़ोस के लोगों को भी दवा खाने के लिए प्रेरित करेंगे। . बैठक में सदस्यों ने नेटवर्क से जुड़ने के उपरांत के अपने अनुभवों को लोगों से साझा करते हुए बताया कि नेटवर्क से जुड़कर अपने रोग के प्रबंधन के बारे में मिली जानकारी उन्हें पहले की अपेक्षा अब बेहतर जीवन जीने में मदद कर रही है.।  
इस अवसर पर दीपक मांझी, जिला पार्षद, फुलवारीशरीफ, सूरज कुमार, प्रमुख फुलवारीशरीफ, अन्य वार्ड सदस्य, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य उपस्थित थे। .



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu