Ad Code


घर में मिला मजदूर का शव,पुलिस जुटी मामले की जांच में- sunday



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- रविवार को नगर थाना क्षेत्र के छोटकी सारिमपुर गाँव में एक मजदूर का शव संदिग्ध अवस्था में उसके घर से मिलने पर सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुट गई। वही घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार मृतक स्थानीय निवासी छठु राम (उम्र 40 वर्ष) पेशे से ठेला चालक मजदूर था जो अहले सुबह अपनी पत्नी को पुराना सदर अस्पताल में पहुँचा कर वापस घर पहुँचा,जिसके बाद कमरे का दरवाजा सुबह 7 बजे तक नही खुलने से परेशान परिजनों ने छत का टिन उखाड़ कमरे में प्रवेश किया। जहाँ अंदर में छठु राम मृत पड़ा दिखा जिससे घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि शव पर खून के धब्बे दिखाई दे रहे थे। जिससे उसकी मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है। बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच का हवाला देकर घटना में कुछ भी कहने से बचती नजर आई।

................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 









 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu