Ad Code


कोविड-19 टीकाकरण की हुई उच्चस्तरीय समीक्षा ,अच्छे प्रदर्शन वाले जिलों की हुई सराहना




-4 अगस्त से 13 अगस्त तक के टीकाकरण अभियान की हुई समीक्षा

पटना: बुधवार को अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य शप्रत्यय अमृत  के द्वारा राज्य में चलाए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा की गई। उक्त समीक्षात्मक बैठक में सचिव, स्वास्थ्य श के. सेंथिल कुमार,  केशवेंद्र कुमार, अपर कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं समेत अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

साप्ताहिक टीकाकरण की हुई समीक्षा:

उक्त बैठक में कोविड-19 टीकीकरण साप्ताहिक महाभियान (04.08.2022 से 13.08.2022) के दौरान जिलों द्वारा किए गए आच्छादन से अवगत कराया गया। इस क्रम में लक्ष्य के अनुरूप पांच सबसे अच्छे आच्छादन दर्ज कराने वाले जिले यथा सिवान, शेखपुरा, मुंगेर, बांका एवं पूर्वी-चम्पारण को सराहा गया, वहीं लक्ष्य के अनुरूप कम आच्छादन दर्ज कराने वाले जिले यथा समस्तीपुर, भोजपुर, अरवल, मधेपुरा एवं बेगूसराय को टीकाकरण की गति बढ़ाने हेतु निदेशित किया गया। इसके साथ ही मध्यम आच्छादन दर्ज कराने वाले जिलों को भी बेहतर प्रदर्शन कर टीकाकरण के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निदेशित किया गया।

समीक्षा के दौरान 12 से 17 आयुवर्ग के लाभार्थियों में टीकाकरण की वृद्धि को दर्ज करने हेतु दिनांक 15 अगस्त 2022 के उपरांत शिक्षा विभाग के साथ विशेष समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह का विशेष महाभियान चलाये जाने का भी निर्देश दिया गया।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu