(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शराब तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सोमवर्षा ओपी प्रभारी ज्ञानप्रकाश सिंह की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्यवाई करते हुए दो तस्करों को रंगेहाथों उस वक्त धर दबोचा जब वे लोग झाड़ी में छुपकर शराब की बिक्री में लगे हुए थे।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि शराब तस्करी की सूचना मिलते ही तुरंत अपने नेतृत्व में पुलिस टीम को लेकर बाली सोमवर्षा के फील्ड के समीप स्थित एक झाड़ी में छापेमारी किये जहाँ मौके से 22 लीटर महुआ देशी शराब बरामद किया गया। वही इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली। जिनका नाम स्थानीय निवासी बीरेंद्र पासवान और अजय मुसहर बताया जाता है। थानाध्यक्ष ने कहा कि कागजी कार्यवाई के बाद आज दोनो को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments