Ad Code


राज्यस्तरीय मॉडलिंग प्रतियोगिता में मिस्टर शो चैलेंजर के विजेता बने बक्सर के अभिषेक- abhishek-buxar




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-   रविवार को झारखंड के चाईबासा शहर स्थित रविंद्र भवन के सभागार में केपीसी मूवीज इंडिया के बैनर तले राज्यस्तरीय शो चैलेंजर सीजन-2 ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया. इसमें डांसिंग, सिंगिंग और मॉडलिंग के विभिन्न कलाकारों ने भाग लिया. वही मॉडलिंग में मिस्टर शो चैलेंजर प्रथम विजेता बक्सर जिला के अभिषेक कुमार बने, जबकि फर्स्‍ट रनर अप रोहन राज और सेकेंड रनर अप ओमप्रकाश सिंह रहे. वहीं लड़कियों के वर्ग में मॉडलिंग में मिस शो चैलेंजर राखी साव बनीं, दूसरे स्‍थान पर वर्षा अरोड़ा और तीसरे स्‍थान पर निकिता कुमारी रहीं.इस दौरान मॉडलिंग के विजेताओं को मुख्य अतिथि व सेलिब्रिटी गेस्ट के द्वारा पुरस्कृत किया गया. 


बता दें कि मॉडलिंग की दुनिया में परचम लहराने वाले अभिषेक बक्सर के औधोगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गाँव के निवासी श्रीकांत ठाकुर के पुत्र है जो अबतक विभिन्न मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर कई सारे अवार्ड अपने नाम किया है। अभिषेक अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और घर के अन्य सदस्यों को देते है उनका कहना है कि परिवार का हमेशा स्पोर्ट उन्हें मिलता है जिसके कारण आज वह अपने जिंदगी में कुछ अच्छा कर रहे है। अभिषेक की माने तो वह मॉडलिंग के क्षेत्र में विजेता बन कर बक्सर का नाम दुनिया में रौशन करना चाहते है।

चाईबासा में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. कामेश्वर प्रसाद वर्मा, फिल्म एक्टर मॉडल मुहम्मद अली, बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर रंजीत जोहरी, इप्टा से केसर परवेज, परवेज आलम, फैशन मॉडल सागर सिंह, राजू परमेश्वर, शिवलाल शर्मा ड्रेस डिज़ाइनर मनीष सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वही जज की भूमिका में मुहम्मद अली, रंजीत जोहरी, सागर सिंह, तिलक कुमार वर्मा थे.  इस प्रोग्राम में सबसे पहले परवेज आलम ने सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.

कार्यक्रम में निर्देशक तिलक कुमार वर्मा, डॉक्टर केपी वर्मा, बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर रंजीत जौहरी, फिल्म एक्टर मॉडल मोहम्मद अली, फैशन मॉडल सागर सिंह, फैशन डिजाइनर मनीष पांडे, इप्टा के वरिष्ठ कलाकार केसर परवेज, परवेज आलम, सृष्टि चाईबासा के अध्‍यक्ष प्रकाश गुप्ता, एकलव्य फिल्म्स के राजू परमेश्वर, मंच संचालिका इप्टा की कलाकार शीतल बागे ने सभी प्रतिभागी को मिलकर सम्मानित व पुरस्कृत किया.


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu