Ad Code


अग्निपथ योजना के खिलाफ सदर विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना,कहा- देश के नवजवानों को दिया जा रहा धोखा- monday-akhil




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  सोमवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के दिशा निर्देश के आलोक में बक्सर विधानसभा क्षेत्र का अग्निपथ योजना के विरोध में एक दिवसीय सत्याग्रह कवल दह पोखरा पर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के नेतृत्व में हुआ। जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा एवं संचालन चौसा प्रखंड अध्यक्ष राजारमन पांडे ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन बक्सर प्रखंड अध्यक्ष करुणा निधि दुबे ने की।


 धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में युवाओं को भागीदारी उनके भविष्य की चिंता प्रदर्शित करती है सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने अग्निपथ योजना के विरोध करते हुए कहा कि यह सरकार जो नीति एवं कार्यक्रम लेकर आती है उससे देशहित जनहित नहीं बल्कि अपने पूंजी पतियों को लाभान्वित करने के लिए लाती है। सैनिकों की नियुक्ति बहाली बंद कर 4 सालों की नौकरी देश के युवाओं के साथ धोखा है। हमारे नेता राहुल गांधी ने कहा है कि यह काला कानून वापस लेना होगा यह सरकार सत्ता के प्रभाव से ईडी सीबीआई लगाकर नेताओं को बोलने से रोकने का काम करती है। लेकिन राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं जब हम अंग्रेज से नहीं डरे तो इस सरकार से क्या डरना है जब तक यह अग्निपथ योजना वापस नहीं होगी तब तक सत्य एवं अहिंसा पुरवा का हम कांग्रेसी आंदोलन करते रहेंगे। 

वही पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडे ने कहा कि जब तक एक भी कांग्रेसी जिंदा रहेंगे तब तक अराजकता अन्याय जनविरोधी नीतियों का विरोध करते रहेंगे। जब गुरु से नहीं डरे तो भवनों से क्या डरना है वही जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने दूरसंचार संदेश दिया कि मोदी सरकार जब से आई है तब से देश में तबाही का मंजर लाई है। नोटबंदी 3 किसान कानून अग्निपथ योजना दो लाख और युवाओं के सपनों को ही तोड़ दिया लेकिन हमारे नेता राहुल गांधी जब तक है तब तक देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे। इस योजना को हर हाल में वापस लेना होगा।

 कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश सचिव अनिल कुमार त्रिवेदी, एआईसीसी सदस्य डॉ मनोज पांडे, पूर्व प्रदेश संगठन सचिव राहुल आनंद, रामस्वरूप अग्रवाल, बुचा उपाध्याय, निसार अहमद, भोला ओझा, धनजी पांडे, संजय पांडे, रामाकांत चौबे, संतोष पांडे, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, दीपक अग्निहोत्री, सुधीर चौबे, नीरज सिंह, जगदीश मिश्रा, गौरव राय, मणिशंकर पांडे ,लक्ष्मण उपाध्याय ,कंचन दुबे, रघुनाथ तिवारी ,रविंद्र राय ,मिकी पांडे ,दुर्गेश सिंह ,संगम कश्यप ,चंदू मिश्रा ,राजेंद्र ओझा ,संतोष कुमार सिंह ,बब्बू चौबे ,जूना शुक्ला, पप्पू पांडे ,निशांत कुमार, कृष्णकांत दुबे, अमन सिंह, प्रतीक सिंह ,रामेश्वर सिंह ,सुजीत सिंह, राजू पांडे ,गुप्तेश्वर चौब, पप्पू दुबे, अनिल उपाध्याय, शैलेश दुबे ,स्वयं चौबे, संजय सिंह , दिनेश ,विमल राय ,शिवम सिंह आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu