(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित वैष्णवी होटल में सिद्धाश्रम साहित्य परिषद के तत्वाधान में पत्रकार तथा चिंतक व एसआईएस कंपनी के संस्थापक डॉ आर के सिन्हा का सार्वजनिक अभिनंदन समारोह एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि डॉ विष्णु सक्सेना, बुद्धिनाथ मिश्रा समेत तमाम कवियों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया.
कार्यक्रम के दौरान डॉ आर के सिन्हा का अभिनंदन व सम्मान किया गया. मौके पर वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन तथा भाजपा नेता प्रदीप राय ने डॉ आर के सिन्हा अंग वस्त्र तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. समारोह संपन्न होने के उपरांत उन्होंने अपने आवास वैष्णवी रेसिडेंसी पर भी सांसद आरके सिन्हा का स्वागत किया.
कार्यक्रम के दौरान चौगाई जिला परिषद सदस्य बंटी शाही, दैनिक हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो प्रमुख मनोज सिंह, पत्रकार रविशंकर श्रीवास्तव, जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय, कांग्रेस नेता राजा रमण पांडेय, कामेश्वर पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments