(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिले में हल्की गर्मी की शुरुआत होते ही आगजनी की घटनाएं भी सामने आनी शुरु हो गई है। इसी क्रम में ब्रह्मपुर प्रखंड क्षेत्र के बसवर गाँव के एक घर में अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। घटना आज दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धार कर पूरे घर को जलाकर खाक कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के बसवर गाँव के वार्ड नं 2 के रहने वाले अनिल राम,पिता- नथुनी राम के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने थोड़ी देर में भीषण रूप अखतिय़ार कर लिया और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत है कि जैसे ही आगजनी की घटना सामने आई, अनिल अपने परिवार सहित घर के बाहर आ गए और आसपास के लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। इस से पहले कि यह आग पड़ोस के अन्य घरों को अपनी चपेट में लेती तबतक ग्रामीणों की सहायता से आग पर पूर्णतः काबू पा लिया गया। वही सूचना मिलते ही पोखराहा पंचायत के मुखिया श्रीभगवान सिंह के साथ किसान नेता संजय यादव सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुँचे। इस दौरान मुखिया श्रीभगवान सिंह ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments