(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापसागर गाँव के चट्टी पर राष्ट्रीय राजमार्ग-84 के समीप खड़ी दो एम्बुलेंसो को असामाजिक तत्वों ने रात के अंधेरे में क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस घटना के सम्बंध में स्थानीय निवासी एम्बुलेंस मालिक कृष्णा शर्मा ने नया भोजपुर ओपी में अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।
अधिक जानकारी देते हुए पीड़ित कृष्णा शर्मा ने बताया कि उनके जिम्मा दो एम्बुलेंस कार है जिसे वे भाड़े पर चलवाते है इसमें एक एम्बुलेंस उनके मित्र उमेश प्रसाद का है जो कि इन्ही के देखरेख में चला करती है। उन्होंने बताया कि रविवार की देर रात सड़क किनारे खड़ी उनकी दोनो एम्बुलेंसों का कांच असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है। जिसकी सूचना उन्हें अगले दिन सुबह में लोगों द्वारा प्राप्त हुई। वही अब कानूनी कार्यवाही के लिए अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दिया गया है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments