Ad Code


महिलाओं को दी गयी सुरक्षित गर्भ समापन की जानकारी- rohtas jila





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- रोहतास जिला के सासाराम प्रखंड के गौरक्षणी में जीविका के सीएम के साथ सुरक्षित गर्भ समापन विषय पर बैठक हुई। बैठक में जीविका दीदियों व महिलाओं का उन्मुखीकरण किया गया। इस दौरान पटना से आये खुर्शीद अकरम अंसारी और राजीव कुमार गुप्ता के अलावा  डेवलपमेंट फाउंडेशन की कार्यकर्ता रीता सिंह एवं सहयोगी सुधीर कुमार पांडेय ने सुरक्षित गर्भ समापन एवं परिवार नियोजन के विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला। इस दौरान महिलाओं को बताया गया कि सरकारी अस्पताल या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट अस्पताल में प्रशिक्षित डॉक्टर से सुरक्षित गर्भ समापन कराया जा सकता है। गर्व समापन कब वैध है और किन मामलों में अवैध है, इस पर विशेष रुप से महिलाओं को जानकारी दी गयी। ताकि, समाज की महिलाओं को बताया जा सके असुरक्षित गर्भ समापन से मातृत्व मृत्यु दर में वृद्धि होती है। ऐसे में मातृत्व मृत्यु दर में कैसे कमी लाई जा सके, इसकी पूरी जानकारी दी गयी। कार्यकर्ता रीता सिंह ने बताया, ज्यादातर मामलों में हमारे देश में असुरक्षित गर्भ समापन के कारण महिलाओं की मृत्यु होती है। जिसके कारण गर्भवती महिलाओं के साथ साथ परिवार के अन्य सदस्यों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस उन्मुखीकरण प्रमुख उद्देश्य है कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा गर्भ समापन के संबंध में पूरी जानकारी दी जा सके। जिससे किसी भी महिला की असुरक्षित गर्भ समापन से मृत्यु न हो सके।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu