(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बिहार में कोरोना की चेन को तोडने के लिए राज्य सरकार ने 25 मई तक लॉकडाउन को आगे बढाने का ऐलान कर दिया है. राज्य में 15 मई को लॉकडाउन खत्म हो रहा था, जिसे अब 25 मई तक बढा दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
करीब तीन हफ्ते के बाद राज्य में कोरोना के एक दिन में मिलने वाले नए मरीजों की संख्या 10 हजार से नीचे गई है. इसी के साथ कुल सक्रिये मरीजों की संख्या भी एक लाख से कम हो गई है. रिकवरी रेट में सुधार हुआ है, वहीं संक्रमण की दर भी घटी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को ट्वीट कर लिखा है, "आज सहयोगी मंत्रीगण और पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गई. लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. इसलिए बिहार में अगले 10 दिनों तक यानी कि 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है."
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments