Ad Code

आदर्श संस्कृत उच्च विद्यालय चुन्नी में संस्थापक पंडित रामायण शर्मा की पुण्यतिथि मनाई गई


बक्सर । जिले के चौसा प्रखंड के अंतर्गत चुन्नी स्थित आदर्श संस्कृत उच्च विद्यालय में शनिवार को विद्यालय के संस्थापक पंडित रामायण शर्मा की पुण्यतिथि श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उप ब्लॉक प्रमुख मोहित दूबे ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक रविंद्र कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित रामायण शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।



पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय के +2 एवं माध्यमिक वर्ग के छात्रों के बीच सुलेख, भाषण, निबंध लेखन एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने पंडित रामायण शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने संस्कृत शिक्षा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके द्वारा स्थापित विद्यालय आज भी शिक्षा के क्षेत्र में संस्कार, अनुशासन एवं गुणवत्ता का प्रतीक बना हुआ है।


अध्यक्षीय संबोधन में उप प्रमुख मोहित दूबे ने कहा कि पंडित रामायण शर्मा जैसे शिक्षाविद समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं और उनके आदर्शों पर चलकर ही शिक्षा का सही उद्देश्य पूरा किया जा सकता है।

कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu