Ad Code


विवाहिता का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में पहुंचे एसडीपीओ , कहा- एफएसएल बुलाकर कर रहे जांच, नहीं बचेंगे दोषी- buxar-bihar




बक्सर । मुरार थानाक्षेत्र के बैदा गांव में एक महिला की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव उसके ससुराल के एक कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। उसकी पहचान थानाक्षेत्र के फतेहगंज गांव निवासी जयनाथ सिंह की पुत्री निराशा कुमारी 20 वर्ष के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मृतका की मां ने आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित तरीके से हत्या है। बता दें कि मृतका की कुछ ही दिनों पूर्व उसके प्रेमी के साथ तब ग्रामीणों ने जबरदस्ती शादी कराई थी, जब वो प्रेमी के साथ मिलते हुए पकड़ी गई थी। मिली जानकारी के अनुसार चौगाईं के बैदा गांव निवासी सुनील कुमार का पुत्र गोलू कुमार और दावथ थानाक्षेत्र के फतेहगंज गांव निवासी जयनाथ सिंह की पुत्री निराशा कुमारी का पिछले छह सात माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 
एक माह पूर्व कल्लू घर से महाकुंभ जाने का बहाना बनाकर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा। प्रेमिका से मिलने के दौरान स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और जबरदस्ती बिक्रमगंज के एक मंदिर के साथ ही कोर्ट में भी दोनों की शादी करा दी। शादी के बाद प्रेमी अपनी नवविवाहित प्रेमिका को लेकर अपने गांव चौगाईं के मुरार थानाक्षेत्र के बैदा गांव पहुंचा लेकिन दरवाजे पर ही प्रेमिका को छोड़कर फरार हो गया।

इधर प्रेमिका प्रेमी के घर गई तो परिजनों ने दुत्कार कर उसे भगा दिया। घटना के बाद प्रेमिका थाने पहुंची और न्याय की गुहार लगाने लगी जिसके बाद पुलिस प्रेमिका को लेकर प्रेमी के घर पहुंची। मुखिया सरपंच और आपसी समझाइश के बाद प्रेमी के परिजन प्रेमिका को अपने घर रखने को तैयार हुए जिसके बाद मामला शांत हुआ। 

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

अभी इस घटना को ज्यादा दिन नहीं बीते थे कि प्रेमिका की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि आत्महत्या की सूचना मिली थी। प्रथमदृष्टया यह मामला आत्महत्या का ही लग रहा है, लेकिन एफएसएल टीम बुलाई गई हैं। हर बिंदु पर जांच की जा रही है, जांच में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इधर घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हवा में तैर रही है। फिलहाल शव को थानाध्यक्ष अमन कुमार ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि पोस्टमार्टम और एफएसएल टीम की जांच के बाद ही कुछ भी कहना ठीक होगा।


इस सम्बंध में जानकारी देते हुए डुमराँव के डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि आत्महत्या की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हर अहम कड़ी पर जांच की जा रही है। 



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu