बक्सर । राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी द्वारा पंचायती राज प्रकोष्ठ संगठन के नव मनोनीत पदाधिकारियों की घोषणा की गई. जिसमें राजद के युवा नेता सह चिलहरी निवासी सुमित कुमार राय को बिहार के प्रदेश सचिव (पंचायती राज प्रकोष्ठ) की जिम्मेदारी मिली है. वही पार्टी में नई जिम्मेदारी मिलने पर सुमित के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर सुमित राय को बधाइयां मिल रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने प्रमाण पत्र देते हुए इसकी घोषणा की. सुमित राय ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को जीत दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा और पार्टी के एजेंडा को बुथस्तर पर पहुँचाने का काम करूंगा.
0 Comments