बक्सर । लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर मंगलवार को जगह-जगह फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर विभिन्न संगठनों ने छठ व्रतियों के बीच पूजन-सामग्री बांटी.
इसी क्रम में सोशल एक्टिविस्ट ध्यान योग गुरु और लाइफ कोच वर्षा पाण्डेय के द्वारा छठ व्रतियों के बीच कलसुप, फल पूजा सामग्री का वितरण नई बाजार और चौसा मंदिर के पास किया गया. यह एक अद्भुत पहल है.
इसी क्रम में सोशल एक्टिविस्ट ध्यान योग गुरु और लाइफ कोच वर्षा पाण्डेय के द्वारा छठ व्रतियों के बीच कलसुप, फल पूजा सामग्री का वितरण नई बाजार और चौसा मंदिर के पास किया गया. यह एक अद्भुत पहल है.
जिससे आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग भी छठ पूजा कर सकते हैं. इस मौके पर वर्षा पाण्डेय ने अपने संबोधन में बताया कि महापर्व छठ हमें अपने जड़ों से जोड़ता है और समाज के समरसता का संदेश देता हैं. इस पूजा में फलों एवं नदी घाट को जीवंत बनाने का अवसर होता है और छठ पूजा का महत्व इसके आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व में शामिल है, और यह न केवल भक्ति का त्योहार है, बल्कि यह मनुष्य, प्रकृति और दैवीय शक्तियों के बीच संबंध को भी उजागर करता है, मुझे सौभाग्य से सैकड़ो व्रती बहनों और माताओं के पूजा में सहभागी होने का अवसर प्राप्त हुआ है.
उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास यह है कि आर्थिक तंगी के चलते कोई छठ पूजा करने से वंचित न रहें और सभी अपने आस्था एवं भावनाओं के साथ छठ कर सकेंगे. इस मौके पर आशीष चतुर्वेदी (गोलू), ब्रजेश कुमार चौबे, मोहित उपाध्याय, रजनीश उपाध्याय, धन की तिवारी, जितेश तिवारी, वार्ड पार्षद महेंद्र पांडेय, वार्ड पार्षद गोलू उपाध्याय, मोहित पांडेय, उपचेयरमैन विकास राज, सोनू दूबे, गोरख पांडेय, वार्ड पार्षद काजू मिश्रा, रितेश पाण्डे, बर्मेश्वर दुबे, सोनू दूबे, वार्ड पार्षद पुष्पा देवी, श्यामला पाठक, अर्चना, विंध्याचली देवी, किरण पांडेय प्रसाद वितरण कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभायी.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments