बक्सर । अक्षय तृतीया के विशेष अवसर पर शहर के ज्योति प्रकाश चौक स्थित “तनिष्क” शो रूम में न्यू कलेक्शन के साथ ऑफर की भरमार है। तनिष्क का ग्लैमडेज कलेक्शन अपने 10,000 से अधिक न्यू डिजाइनो का अद्वितीय संग्रह लाया है, जिसमे अंगूठी (फिंगर रिंग), बाली, झुमका, टॉप्स, लॉकेट, नेकलेस, चोकर, चेन के साथ और भी बहुत सारी वेराइटी शामिल है, जिसकी शुरुआत मात्र 15,000 रुपए से है।
कस्टमर की खुशियों और अक्षय तृतीया को और भी सुनहरा करने के लिए तनिष्क ने सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्जेस और डायमंड ज्वेलरी के मूल्य पर 20% तक की छूट दी है। साथ ही तनिष्क में ‘गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम’ का भी लाभ उठाया जा सकता है, जिसमें भारत के किसी भी ज्वेलरी से खरीदे हुए पुराने सोने पर 100%* एक्सचेंज मूल्य दिया जाता है। सोने की कीमतों में भारी वृद्धि हो रही है, अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए तनिष्क ने गोल्ड रेट प्रोटेक्शन प्रस्तुत किया है, जिसमें उपभोक्ता एडवांस में बुक करके, सोने की कीमतों में हो रही वृद्धि से बच सकते हैं। इन ऑफर्स का लाभ सिर्फ सीमित अवधि तक ही उठाया जा सकता है। ग्राहकों में ग्लैमडेज कलेक्शन को लेकर काफी उत्साह है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments