(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- मांगों के समर्थन में शुक्रवार को राज्य में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका 2 जनवरी से काला बिल्ला लगाकर विरोध की प्रक्रिया जारी है। सरकार की नीतियों के खिलाफ बीते 6 जनवरी को सेविकाओं द्वारा अपने- अपने क्षेत्र के विधायक के माध्यम से सरकार को मांगपत्र सौंपा गया। वहीं, शुक्रवार को सेविका-सहायिकाओं द्वारा प्रखंडों में धरना प्रदर्शन करते हुए आवाज उठाई गई।
इस दौरान सदर प्रखंड की सेविकाओं ने मांगों को पूरा कराने के लिए केन्द्रों में तालाबंदी कर विरोध जताया। वहीं, इसे लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सेविकाओं ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो पूरे राज्य की सेविकाएं अपने- अपने जिलों में आक्रोश मार्च निकालेंगी। इसके बाद भी अगर सरकार नहीं चेतेगी तो आगामी 20 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। सेविकाओं द्वारा सेविका-सहायिका को सरकारी कर्मी का दर्जा देते हुए ग्रेड सी व ग्रेड डी में समायोजित करने, दर्जा प्राप्त होने तक सेविका को 25 हजार व सहायिका को 18 हजार मानदेय देने, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में बिहार में भी ग्रेच्यूटी भुगतान करने सहित 21 सूत्री मांगों पर चर्चा की। विरोध प्रदर्शन में चिन्ता देवी, पुष्पा देवी, सरोज पटेल, पूर्णिमा सिन्हा, किरन ज्योति, शरन देवी, निशा चौहान, शोभा चौबे सहित दर्जनों सेविका- सहायिका शामिल रहीं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments