बक्सर। माघी पूर्णिमा स्नान को लेकर रविवार को सुबह चार बजे से ही नगर के रामरेखा घाट पर हजारों की संख्या में एकत्र हुए और आस्था और पुण्य की डुबकी लगाएं। माघी पूर्णिमा का स्नान के लिए प्रयागराज का संगम स्थल काफी महत्वपूर्ण है वही बक्सर में भी उतरायनी गंगा को लेकर लोग स्नान करने काफी मात्रा में पहुंचते है। रविवार को स्नान, दान और ध्यान के बाद दूर दराज के गांव से पहुंचे महिलाओ ने रामरेखा घाट स्थित चूड़ी मार्केट में जमकर खरीददारी की। स्नान को लेकर पहुंचे लोगो से पूरा रामरेखा घाट मार्केट जाम रहा।
माघ पूर्णिमा स्नान के बारे में रामरेखा घाट के पांडा लाला बाबा ने बताया कि तिथि शनिवार की रात 8.49 बजे लग गया था। को रविवार की रात 11 बजे तक रहेगी। मकर राशि में सूर्य व शनि का संचरण, रवि पुष्य, आयुष्मान योग का अद्भुत संयोग है। यह सभी पूर्णिमाओं में सबसे खास मानी जाती है। इस दिन स्नान,दान और पूजा-पाठ का बहुत महत्व है। माघ पूर्णिमा के दिन कुछ खास काम करने से भगवान विष्णु के साथ ही मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा का बहुत ही महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ पूर्णिमा के दिन किए गए स्नान, पूजा-पाठ और दान-पुण्य का विशेष फल प्राप्त होता है। शास्त्रों में वैसे तो सभी पूर्णिमाओं का महत्व बताया गया है लेकिन माघ मास की पूर्णिमा बहुत ज्यादा फलदायी मानी गई है। कहा जाता है कि इस दिन स्वर्ण से समस्त देवी-देवता पृथ्वी पर आते हैं और गंगा में स्नान करते हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments