(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- डुमरांव प्रखंड के कोपवा गाँव में
समाजसेवी स्वर्गीय शिव कुमार सिंह, स्वर्गीय रामदरश सिंह पहलवान, स्वर्गीय सच्चिदानंद सिंह पहलवान की पुण्य स्मृति में आगामी नौ सितंबर को स्थानीय गाँव स्थित रामदरश सिंह व्ययाम शाला में दिन शुक्रवार को 12 बजे दिन से संध्या 5 बजें तक कुश्ती प्रतियोगिता दंगल का भव्य आयोजन किया गया है। इस दंगल के उद्घाटनकर्ता बिहार सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह व मुख्य अतिथि बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी है। इस दंगल प्रतियोगिता में 55 किलो से 65 किलो वजन एवं 75 किलो से 85 किलो वजन में पुरूष व महिला पहलवान जो बिहार टॉप 8 के पहलवान को ही आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा अन्य पहलवान इस दंगल प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगे। विजेता पहलवान को सम्मान जनक पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।
इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष डॉ रमेश सिंह व सचिव अरुण सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि कुश्ती दंगल प्रतियोगिता की सारी तैयारी अंतिम चरण में है। व्ययाम शाला के चारों तरफ से साफ-सफाई करा दी गई है। प्रतियोगिता का संचालन न्यू ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रदीप कुमार सिंह उर्फ प्रिंस सिंह करेंगे। मौके पर सनमुन सिंह, लल्लू सिंह, करिया सिंह, भुअर पासवान, रामेश्वर सिंह, अखिलेश सिंह उपस्थित रहें।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments