Ad Code


फलदार वृक्ष लगाकर प्रत्येक साल मनाते है बेटे का जन्मदिन,लगातार नौवें साल पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश- social-workers




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  सदर प्रखंड क्षेत्र के रामोबारिया गाँव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता बिमलेश सिंह हर वर्ष अपने पुत्र के जन्मदिन को खास तरीके से मनाते हैं। मंगलवार को उनके बड़े बेटे बिनीत विनायक सिंह का नौवां अवतरण दिवस 11 नए पौधे लगाकर मनाया गया। वैसे तो जन्मदिन की पार्टी आजकल फैशन हो गया है जिसे अमूमन हर कोई कर रहा है लेकिन, समाजसेवी बिमलेश सिंह ने लगातार नौंवे वर्ष जन्मदिन के मौके पर 11 वृक्ष अपने पुत्र के हाथों लगाकर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रेम और जागरूकता को दर्शाया है। बता दें कि गत आठ वर्षों से इस मौके पर हो रहे पौधारोपण के कारण सभी पुराने पौधे अब बगीचा का रूप ले चुके है। जिनमे फल भी लगने लगें है।

वैसे तो प्रत्येक वर्ष पौधरोपण कार्यक्रम पैतृक गांव रामोबारिया में ही होता रहा लेकिन,वही इसबार यह वृक्षारोपण कार्यक्रम आरा के एसएन मेमोरियल स्कूल के परिसर में आयोजित किया गया। जहाँ बर्थडे बॉय बिनीत विनायक पढ़ाई करते है। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक स्मिता सिंह,प्रबंधक जनमेजय सिंह,प्राचार्य एम नईम सहित स्कूल के कई स्टाफ मौजूद रहे।

इस दौरान सभी शिक्षकों ने बर्थड़े बॉय बिनीत विनायक सिंह को दीर्घायु होने के साथ साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वही विद्यालय परिवार ने समाजसेवी बिमलेश सिंह के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रति वर्ष किये जा रहे वृक्षारोपण कार्य को लेकर उनकी प्रयासों की सराहना की।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu